सिमडेगा. बीर बुधु भगत चौक के समक्ष शुक्रवार को समस्त आदिवासी संगठनों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली में रैंप निर्माण के खिलाफ सीएम का पुतला दहन किया गया. लोगों ने कहा एक आदिवासी राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री के होते आदिवासी समाज का सरना धर्मस्थल का असुरक्षित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि हेमंत सरकार आदिवासियों के आस्था के साथ खिलवाड़ करेगी, तो आनेवाले समय में राज्य के आदिवासी समाज उसका जवाब देगा. अमृत चिराग तिर्की, शिशिर टोप्पो के अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर सालडेगा सरना पुजार, आदिवासी छात्र संघ जिलाध्यक्ष रोशन डुंगडुंग, प्रदीप टोप्पो, प्रफुल्ल समद, आनंद सोरेन, सुनीता केरकेट्टा, मोनिका बिलुंग, किरण कुल्लू, बिलम समद मौजूद थे.
मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी दर बढ़ाने की मांग
सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी दीनबंधु बोईपाई उपस्थित थे. बैठक में संगठन का विस्तार और आगामी 100 दिनों की कार्य योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया कि मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी दर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया जायेगा. मनरेगा की मजदूरी 450 रुपये करने की मांग की जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने सिमडेगा के युवाओं को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया. कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और कांग्रेस ही देश का भला कर सकती है. बैठक में रांची में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव आकाश सिंह, कोलेबिरा विधानसभा युवा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, जिला सोशल मीडिया समन्वयक आशीष सिंह, नगर उपाध्यक्ष राहुल किंडो, धनुर्जय सिंह, क्लेमेंट किंडो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है