सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जोनसन मिंज की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की बात कही गयी. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, रणधीर रंजन, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, सुनील मिंज, अमित डुंगडुंग, तिलका रमण, वारिस रजा, जेम्स पी केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
स्थानीय लोगों को ही मिले दुकानें : कांग्रेस
सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समीर बोदरा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा निर्मित सभी दुकान स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए. इसमें आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा व अल्पसंख्यक लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. प्रतिनिधियों ने कहा कि आदिवासी मूलनिवासी को उसका अधिकार मिलना ही चाहिए. कांग्रेस पदाधिकारियों ने दुकान आवंटन संबंधित फार्म के साथ आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र जो जमीन के कागजात के साथ संगलन करते हुए फार्म जमा करने के लिए कहा. यह भी कहा कि आरक्षण रोस्टर ख्याल नहीं रखा गया, तो पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी. मौके पर अमित डुंगडुंग, रावेल लकड़ा, अनूप लकड़ा, सुनील मिंज, पुष्पा कुल्लू, नोमिता बा, तिलका रमन, वारिस रजा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है