सिमडेगा. नाबालिग से दुष्कर्म करने के एक आरोपी व हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कुरडेग थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि उनकी बच्ची के साथ परमानंद प्रधान द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. कांड दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन करते हुए आरोपी परमानंद प्रधान, कोचेडेगा टोंगरीटोली निवासी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी एम अर्शी ने बताया कि घटना नौ जून की है. घटना को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था. पीड़ित पक्ष के लोगों साथ बैठक की गयी थी. इस कारण 29 जून को थाना में विलंब से लिखित शिकायत की गयी. घटना को दबाने का प्रयास करने वाले लोगों को चिह्नित कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
पारिवारिक विवाद में फांसी लगा कर की आत्महत्या
कुरडेग. थाना क्षेत्र के बड़कीबिउरा सराइपानी गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आदिम जनजाति कोरवा परिवार के टुनू कोरवा पत्नी से विवाद होने पर घर के बगल पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. पूछताछ में पता चला कि मृतक टुनू कोरवा नशे में धुत रहता था. समय-समय पर अपनी पत्नी व परिवार से झगड़ा करते रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है