सिमडेगा. जिला परिषद डाक बंगला में जिला आयुष विभाग की तरफ से दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. शिविर में नवचयनित योग प्रशिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. योग आयुर्वेद सत्र का उद्घाटन आयुष चिकित्सा डीएमओ सुभद्रा कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. मुख्य अतिथि व डॉ शिफा खातून, आयुष विभाग लिपिक मीरा सिंह, जिला आयुष मिश्रक हरि प्रसाद को नव चयनित योग प्रशिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया. प्रमुख योग शिक्षक देवेंद्र सोनी व मुख्य योग शिक्षिका सावित्री कुमारी द्वारा योग आयुर्वेद से संबंधित जानकारियां दी गयीं. दो दिवसीय योग आयुर्वेद सत्र में 38 चयनित योग शिक्षक शिक्षिका भाग ले रही हैं.
मोटरसाइकिल गिर कर युवक घायल
बानो. प्रखंड के साहूबेड़ा मोड़ के पास एक युवक मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया. घायल युवक की पहचान डुमइरता गांव निवासी अमृत तोपनो के रूप में हुई. अमृत तोपनो बानो प्रखंड के हुरपी गांव स्थित अपनी ससुराल आया था. वापस लौटने के क्रम में साहूबेड़ा के समीप तीखे मोड़ पर वह मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया. घटना में युवक के चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस के माध्यम से अमृत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार ने उपचार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है