बानो. सोय के समीप बाइक व साइकिल की टक्कर में एक युवक घायल हो गया. राजू भुइया कोनसोदे की ओर से भिखराटोली आ रहा था. दूसरी ओर सुजीत बडिंग लचरागढ़ काॅलेज से घर की ओर जा रहा था. इस क्रम में सोय मोड़ के समीप बाइक व साइकिल में टक्कर हो गयी, जिसमें सुजीत बडिंग घायल हो गया. घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सुजीत बडिंग के सिर में और राजू भुइयां को छाती में चोट लगी है.
तीन माह से विद्युत आपूर्ति ठप, परेशानी
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर अंबापानी गांव में पिछले तीन माह से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंबापानी गिरजाटोली में लगे ट्रांसफाॅर्मर से लगभग 100 परिवारों को विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है. लेकिन तीन माह पहले ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. बताया गया कि एक सप्ताह पहले उक्त ट्रांसफाॅर्मर को खोल कर विभाग द्वारा ले जाया गया है. लेकिन अभी तक नया ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है