22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां योजना का लाभ नहीं मिलने से लाभुक परेशान

मंईयां योजना का लाभ नहीं मिलने से लाभुक परेशान

ठेठईटांगर. मंईयां सम्मान योजना के तहत खाते में पैसा नहीं आने से लाभुक परेशान हैं. महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. शुक्रवार को भी काफी संख्या में महिलाएं बीडीओ से मिल कर योजना का लाभ दिलाने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि योजना को लेकर विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों व प्रखंड कार्यालय में जाकर ऑनलाइन आवेदन कराया था. किंतु खाते में एक या दो बार राशि आने के बाद बंद है. साथ ही बहुत वैसे लाभुक भी हैं, जिनके खाते में एक बार भी राशि नहीं आयी है. बीडीओ नूतन मिंज ने बताया कि प्रखंड में लगभग 18 सौ लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसकी सूची उपलब्ध है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सुचारू क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार बैंक खाता को आधार से लिंक कराने को लेकर प्रखंड स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है. 13 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से शिविर लगाया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे लाभुकों का नाम सभी पंचायत में उपलब्ध करा दिया गया है.

ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन पर जोर

जलडेगा. जलडेगा स्थित मॉडल विद्यालय में गुरुगोष्ठी का आयोजन बीपीओ मनमोहन गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी में ड्रॉप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया. साथ ही अभियान चलाते हुए नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में ज्ञान सेतु बेस लाइन सर्वे, रूआर कार्यक्रम, गुरुजी एप से 50 घंटे प्रशिक्षण, उल्लास, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित इंट्री आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में शौचालय, पेयजल, अपार कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. गुरुगोष्ठी में टाटा सिन्नी से इंतियाज अंसारी, मांगा मुंडू, शेखर नाग, रिसोर्स शिक्षक रोहित, सीआरपी भगवती प्रसाद, मासकल हेरेंज, सुभाष महतो, शिक्षक फुलेंद्र साहू, सत्यवान साहू, भरत महतो, विजय समद, नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel