25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिदान और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है मुहर्रम

बानो में मुहर्रम पर्व मनाया गया.

बानो. बानो में मुहर्रम पर्व मनाया गया. इस दौरान बानो जामा मस्जिद परिसर से ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हरिजन बस्ती, बजारटांड़ होते बिरसा चौक पहुंचा, जहां विभिन्न अखाड़ों के लोग शामिल हुए. यहां पर ताशा की धुन पर लोगों ने कई करतब दिखाये. मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, झामुमो जिला सचिव शफीक खान उपस्थित थे. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि मोहर्रम पर्व हमें त्याग, बलिदान और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. कहा कि मुहर्रम का पर्व त्याग बलिदान और इंसानियत की मिसाल है. उन्होंने क्षेत्र में अमन चैन और सामाजिक व्यवहार बनाये रखने की अपील की. विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी व झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने तलवारबाजी की. मौके पर बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, थाना प्रभारी सोनू कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून, उपधयक्ष, तनवीर हुसैन, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, बानो सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा, स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, आनंद मसीह तोपनो, एसआइ विनय कुमार, एसआइ अजीत कुमार, एएसआइ सत्य नारायण कुमार सिंह, एएसआइ अशोक कुमार राम, एएसआइ संजय किड़ो, एएसआइ ललन सिंह, मोहम्मद शमी आलम, ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर खान, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन, मोहम्मद वाहिद, मीडिया प्रभारी इमराज, संतोष साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुहर्रम सेंट्रल कमेटी अध्यक्ष अशरफ खान, गौसिया अंजुमन सदर साबिर आलम, तजबुल खान, मुहर्रम कमेटी उपाध्यक्ष शमशेर आलम, सेक्रेटरी रिंकू खान, सदस्य तबरेज खान, तजबुल खान, सजहर कुरैशी, गुड्डन अंसारी, आलम अंसारी, तबरेज आलम, मजहर कुरैशी, मोहम्मद फैज, अंजुम अंसारी, मोहम्मद मुमताज, विदेशिया बड़ाइक, अनिल लुगून, जगदीश बागे, जीबू अंसारी, इमरान खान, मोहम्मद अकबर, आर्यन खान, सोनू खान, अशजद खान, आसिफ खान, अफसर खान, जुलकार अंसारी, आशिक खान, कैफ खान, मोजाहिद कुरैशी, युसुफ खान, सुफियान अंसारी, सलीम खान, अलतमश कुरैशी, साकिर अंसारी, अरमान खान, अलफजर कुरैशी, अयूब खान, अकरम अंसारी, सोनू खान, मोनू खान, सैफ आलम, फरहान एंड अयान, मो मनीर, मो मंसूर आलम ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel