24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने केरसई प्रखंड का दौरा किया. मौके पर टैंसेर पूर्वी के अगुस्ता डुंगडुंग भी मौजूद थीं. भ्रमण के दौरान मकरघरा में हो रहे कालीकरण पथ का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पूर्व सड़क बना दी गयी, किंतु पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. मुखिया ने कहा कि पुल की समस्या के विषय में कितनी बार जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया. किंतु इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण सड़क पर उतर ठेकेदार व जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे. मौके पर असित, जेवियर, डेविड, समीर, शुक्र, अलबर्ट, दीपक, उदय, सुधीर, सनातन आदि उपस्थित थे.

हुरदा में फुटबॉल महाकुंभ छह अगस्त से

बानो. प्रखंड के हुरदा स्थित डॉ आंबेडकर खेल मैदान में फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन छह अगस्त से किया जायेगा. यह आयोजन जीपी जामताई खेल समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. खेल समिति के अध्यक्ष नामजन जोजो ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन छह अगस्त को और समापन आठ अगस्त को होगा. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. प्रतिभागी टीमों के लिए इंट्री शुल्क आठ हजार रुपये निर्धारित किया गया है. प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख, 20 हजार तथा उपविजेता टीम को 80 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. टीमों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि इच्छुक टीमें समय रहते अपना पंजीकरण करा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं. प्रतियोगिता की तैयारी में समिति के प्रमोद नाग, वासुदेव साहू, बलभद्र सिंह, हरीश सिंह, मनमसिंह जोजो, मनोज ठाकुर, सुनील नाग, अमृत साहू, बालेश्वर नाग, लक्ष्मण नाग, मोती नाग आदि जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel