जलडेगा. सिमडेगा मुख्य पथ दादीबेड़ा से खरवागढा होते हुए पर्यटन स्थल सातकोठा तक प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत पक्की सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है. क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि जलडेगा का एक मात्र पर्यटन स्थल सातकोठा है. किंतु आवागमन की सुविधा नहीं होने से सातकोठा पर्यटन स्थल तक लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क बन जाने से पर्यटन स्थल सातकोठा तक आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही क्षेत्र का विकास में भी सहयोग मिलेगा. मालूम हो कि लगभग सात किलोमीटर सड़क का निर्माण कृष्णा कंस्ट्रक्शन रांची द्वारा की जा रही. कार्य आरंभ भी कर दिया गया है. काफी वर्षों से क्षेत्र के लोग सातकोठा पर्यटन स्थल तक सड़क बनाने की मांग करते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है