कोलेबिरा. पोगलोया बरटोली में बारिश से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी था, जिससे आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी. प्रशासन की उपेक्षा और लगातार समस्याओं से तंग आकर ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर डाली. श्रमदान में पुरुषों के साथ-साथ गांव की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से भारी मात्रा में बारिश का पानी बहता है, जिससे सड़क टूट जाती है. हालांकि गार्डवाल का निर्माण किया गया है, लेकिन उसमें मिट्टी नहीं भरी गयी है. ग्रामीणों ने गार्डवाल की लंबाई बढ़ाने, उसमें मिट्टी भरवाने और एक पुलिया के निर्माण की मांग पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से की है. श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में कैलाश सिंह, शंकर सिंह, टकबर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुंदरा सिंह, लक्ष्मण सिंह, दामोदर सिंह, टोपी सिंह, कन्हैया सिंह, राम टहल सिंह, सुषमा देवी समेत गांव की अन्य महिलाएं शामिल रहीं. ग्रामीणों के इस प्रयास की पूरे इलाके में सराहना हो रही है.
करंजटोली गांव में लगा नया ट्रांसफाॅर्मर
बानो. प्रखंड के बड़काडुइल पंचायत के करंजटोली गांव में 25 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून, उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर यशवंत बिरजो, जनकू सिंह, हीरानाथ सिंह, लगनू सिंह, सीता देवी, महेंद्र सिंह, विलासी देवी, मैत्री देवी, सनमईत देवी, नितेश सिंह, राहुल सिंह, जगदीश सिंह, संतोष सिंह, जीतन देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है