सिमडेगा. सदर थाना के चिमटी घाट में बैल चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि मेरोमडेगा बाजार में एक बैल की चोरी हुई थी. इसके बाद चिमटी घाट के ग्रामीण भंवरपानी निवासी दीपक केरकेट्टा को बैल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर चिमटी घाट लाये और मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस देर रात घटनास्थल पर जाकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देख उसे रेफर किया गया. हालांकि परिजन उसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बाइक दुर्घटना में युवक घायल
कुरडेग. थाना क्षेत्र के हेठमा मोड़ के नजदीक शाम पांच बजे के करीब मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान कसडेगा निवासी गोविंद बड़ाइक के रूप में की गयी. गोविंद बड़ाइक सिमडेगा से घर लौटने के दौरान हेठमा मोड़ के नजदीक अपनी बाइक से नियंत्रण होकर सड़क किनारे गिर गया. घटना में उसे छाती व सिर में गंभीर चोट लगी है. सिमडेगा से लौट रहे संदीप नायक व जोनसन बेक अपनी गाड़ी से घायल को कुरडेग सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है