सिमडेगा. श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में नवयुवक संघ श्रीराम जानकी मंदिर गणेश पूजा समिति की बैठक महेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस वर्ष गणेश पूजा को और भी अधिक भव्यता व श्रद्धा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पिछले वर्ष का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद पुरानी समिति को भंग कर नयी समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया. इसमें पवन जैन, बजरंग शर्मा, मनोज अग्रवाल, महेश शर्मा, अरुण अग्रवाल को संरक्षक, विनीत मित्तल को अध्यक्ष, शंभु शर्मा, अमित अग्रवाल, नरेश शर्मा को उपाध्यक्ष, ऋषि बोंदिया को सचिव, रोहित शर्मा, सूरज गोयल को सह सचिव, नितेश जैन को कोषाध्यक्ष, विष्णु शर्मा को सह कोषाध्यक्ष एवं विनायक अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया. समिति के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक गणेश उत्सव के आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.
जनता दरबार में जमा हुए 15 आवेदन
बानो. बानो अंचल कार्यालय परिसर बानो में जनता दरबार का आयोजन सीओ रवि भूषण प्रसाद के उपस्थिति में किया गया. सीओ ने बताया कि सरकारी आदेश के आलोक में अब अंचल परिसर में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड के लोग जमीन समेत अन्य मामलों के निबटारे का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कहा कि अब जमीन, रसीद, पारिवारिक लाभ समेत अन्य मामलों के लिए सिमडेगा नहीं जाना पड़ेगा. सीआइ ने बताया कि जनता दरबार में जमीन व पारिवारिक सदस्यता से संबंधित कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम में सीआइ विल्सन केरकेट्टा, अमीन अंतू कुमार, चंद्रेश्वर उरांव, शैलेश डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है