26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म गुरुओं ने बाल विवाह पर रोक लगाने का लिया संकल्प

छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बुधवार सिमडेगा जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह के खिलाफ संकल्प दिलायी गयी.

फोटो फाइल: 30 एसआइएम:21-संकल्प लेते धर्म गुरू व अन्य सिमडेगा. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था द्वारा बुधवार सिमडेगा जिले के विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ समन्वय स्थापित कर बाल विवाह के खिलाफ संकल्प दिलायी गयी. हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन समुदाय के धर्मगुरुओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वह अपने स्तर से किसी भी बाल विवाह को नहीं होने देंगे और इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित इस पहल में सभी धर्मगुरुओं ने यह स्पष्ट किया कि वह कभी भी किसी नाबालिग लड़की या लड़के का विवाह नहीं करवायेंगे. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था के निदेशक प्रियंका सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है और इसमें उनका कोई सहयोग नहीं रहेगा. वह इसे रोकने में पूरी मदद करेंगे और यदि कहीं से भी बच्चों की शादी की सूचना मिलती है तो वह उस पर रोक लगाने के लिए कड़ा कदम उठायेंगे. धर्मगुरुओं ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाल विवाह में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर निर्णय लिया गया कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए धर्मगुरु अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलायेंगे और समुदाय को शिक्षित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel