22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार के समक्ष रखेंगे आपकी समस्याएं : सचिव

बैठक में जन समस्याओं पर की गयी चर्चा

सिमडेगा. झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने कुरडेग का दौरा कर प्रखंड समिति व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में जन समस्याओं पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि परकला मेन रोड से ढोड़ी तक की सड़क का काम अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा करने का उपायुक्त से आग्रह करें. ग्रामीणों ने बिजली, जलमीनार के खराब होने , पीसीसी सड़क आदि समस्याओं से भी अवगत कराया. जिला सचिव शफीक खान ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा उपायुक्त से लेकर सरकार तक आपकी समस्याओं रखेंगे. मौके पर केंद्रीय सदस्य नुसरत खातून, नगर अध्यक्ष अनस आलम, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष नासिर अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष जॉन्हास लकड़ा, प्रखंड उपाध्यक्ष लोरंटुस कुजूर, प्रखंड सचिव अशोक दास, प्रखंड उपाध्यक्ष जोहान खलखो उपस्थित थे.

जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी: मुखिया

ठेठईटांगर. राजाबासा पंचायत सचिवालय के सभागार में पंचायत के मुखिया बसंत कुमार समद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित मुखिया बसंत कुमार समद ने कहा कि शिक्षा से परिवार व देश का विकास संभव है. जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है. स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत बच्चों का विद्यालय में नामांकन के साथ विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने में हम सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि राजाबासा पंचायत ड्रॉप आउट पंचायत बन गया है. पीरामल फाउंडेशन के नरेंद्र साहू व गांधी फैलो तन्नु कुमारी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय से समन्वय स्थापित कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए सभी लोगों सहयोग करने की अपील की. मौके पर पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव रंजन कुमार, ग्राम प्रधान तुरतन सुरीन, ललित समद, प्रधानाध्यापक अजीत कुल्लू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel