23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया गया नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र आपके विश्वास का परिचायक : विधायक

सिमडेगा. कांग्रेस जिला कार्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में एवं जिला संगठन प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी. जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो व ट्रेनर शशिकला तिर्की की उपस्थिति में सभी प्रखंडों के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिला प्रभारी सह विधायक भूषण बाड़ा ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि ये पत्र आपके विश्वास का परिचायक है. संगठन सृजन के तहत जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए समिति का गठन किया जा रहा है. कहा कि आज देश हित में राहुल गांधी के संघर्ष को देखते हुए लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोग केंद्र की मोदी सरकार से उब चुके हैं और परिवर्तन चाहते हैं. जनता आशा भरी निगाह से सिर्फ कांग्रेस की ओर देख रही है. ऐसे में आप सभी मिल जुल कर जनता को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें. विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार आमलोगों में नफरत फैला कर सिर्फ सत्ता प्राप्त कर देश की सारी संपत्ति को अपने सहयोगी कारोबारी के हाथों में दे रही है. सत्ता के लिए अनैतिक कार्य कर चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे में हमें सजग होकर मतदाता सूचियों की जांच में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो ने सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई देते कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष पार्टी द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करें. आप सभी अपने मंलल समिति का जल्द विस्तार करें. मौके पर सिमडेगा पूर्वी मंडल से सचिन हेरेंज, पश्चिम मंडल से सिलबेस्टर बाघवार, केरसई मंडल से मनोज प्रसाद, कुरडेग प्रखंड के पूर्वी भाग मंडल से प्रवीण खेस, पश्चिम भाग मंडल से अजय कुमार साय, पाकरडांड़ मंडल से भूषण राम, ठेठइटांगर पूर्वी भाग मंडल से जोनसन डांग, पश्चिम भाग मंडल से जॉन लकड़ा, कोलेबिरा प्रखंड के पूर्वी भाग मंडल से सुनील सुरीन, पश्चिम भाग मंडल से राकेश कोंगाड़ी, बोलबा प्रखंड के पूर्वी भाग के पीडियापोछ मंडल से तयोफिल बाखला, कादोपानी मंडल से नवीन तिर्की, बांसजोर मंडल से प्रदीप कुमार साहू, जलडेगा प्रखंड के पूर्वी भाग से सुनील सुरीन, पश्चिमी भाग से अनिल प्रकाश डांग एवं मध्य भाग से अमर टोपनो, बानो प्रखंड के दक्षिणी पूर्वी भाग से जिदन जोजो एवं उत्तरी पूर्वी मध्य भाग मंडल से समसेर अंसारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. बैठक में जोनसन मिंज, शमी आलम, सामरोम पॉल टोपनो, जोसिमा खाखा, पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, श्यामलाल प्रसाद, अजीत लकड़ा, बिपिन पंकज मिंज, रणधीर रंजन, संतोष सिंह, एजाज अहमद, आकाश सिंह, अख्तर खान, चंदन सिंह, नवीन बीरेन तिर्की, तुलसी पारंगत खलखो, सुलभ नेल्सन, अशफाक आलम, जेफारेन केरकेट्टा, फुलकेरिया डांग, लीला नाग, सुषमा कुजूर, संजय तिर्की, कारू, विजय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel