24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब भी जरूरत पड़ी, जमीअत ने अपनी महत्ती भूमिका निभायी : मौलाना खालिद

शहर के ईदगाह मोहल्ला स्थित मक्का मस्जिद में जमीअत उलेमा जिला इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया

जमीअत उलेमा जिला इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया फोटो फाइल: 13 एसआइएम:10-कार्यक्रम में उपस्थित लोग सिमडेगा. शहर के ईदगाह मोहल्ला स्थित मक्का मस्जिद में जमीअत उलेमा जिला इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जमीअत उलेमा दिल्ली से आये मौलाना खालिद गयावी मौजूद थे. कार्यक्रम में जमीअत उलेमा के उद्देश्य, इतिहास,कार्य आदि के बारे जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मौलाना खालिद गयावी ने कहा कि जंग-ए- आजादी से लेकर आज तक देश हित में उलेमा अपनी कुर्बानी दे रहे हैं. जमीअत देश का बड़ा संगठन है. इसने जब भी देश को जरूरत पड़ी, अपनी महत्ती भूमिका निभायी है. मौलाना ने कहा कि देश में आपसी भाईचारगी बढ़ाने की दिशा में भी जमीअत ने काम किया है. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज सामाजिक बुराइयां समाज को खोखला कर रही हैं. शादी विवाह में दिखावा बढ़ गया है. मौलाना ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि दुनियायी शिक्षा के साथ साथ दीनी तालीम बहुत जरूरी है. इसके बगैर मुसलमान अपनी सही जिंदगी नहीं गुजार पायेगा. मौलाना ने कहा कि लोग अपने बच्चों को दीनी तालीम के लिए मकतब भेजें. कार्यक्रम में जमीअत द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जमीअत का मेंबर बनाकर इसे मजबूत करें. मौके पर आगंतुकों का स्वागत जमीअत के सिमडेगा जिला सचिव मौलाना आसिफुल्लाह ने किया. वहीं जिलाध्यक्ष मौलाना मिन्हाज रहमानी के दुआओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel