फोटो फाइल:6 एसआइएम:11-क्षतिग्रस्त घर बानो. प्रखंड मे जंगली हाथी का उत्पात जारी है.लगभग रोजाना जंगली हाथी किसी ना किसी पंचायत में घरों को निशान बना रहे हैं. साथ ही भंडारित अनाज को खा रहे हैं. पिछले एक महीना के अंदर दस से अधिक घरों को जंगली हाथी ने निशान बनाया है. बानो प्रखंड के बेडाइरगी, उकौली, बांकी, सिम्हातच, सोय, बडकाडुइल, विंतुका पंचायत के लोग हाथी के आंतक से परेशान हैं. हाथी के आतंक से लोग भयभीत हैं. हाथियों को भगाने के लिए उचित पहल नहीं की जा रही है. इस वर्ष जनवरी से अब तक जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला है. बीती रात प्रखंड के बड़कादुईल पंचायत अंतर्गत कुसुम में हाथियों ने अनिमा लोमगा एवं विजय लोमगा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुन घटना स्थल जाकर वन क्षेत्र पदाधिकारी से संपर्क किया साथ मुआवाजा सहित हाथी को भगाने की मांग की.घटना की जानकारी होने पर विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के लिए तिरपाल उपलब्ध कराया गया. इधर वनपाल विवेक कुमार ने भी घटनास्थल पहुंच कर क्षति की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है