सिमडेगा. सावन के पवित्र माह की तीसरी सोमवारी पर कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के तत्वावधान में तीन दिवसीय भव्य सामूहिक कांवर यात्रा शनिवार से शुरू हो गयी. कांवर यात्रा ओड़िशा स्थित वेदव्यास त्रिवेणी संगम से शुरू होकर सिमडेगा के सरना महादेव मंदिर, सलडेगा तक पहुंच संपन्न होगी. शनिवार को सिमडेगा से सैकड़ों कांवरियों का जत्था वेदव्यास त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचा, जहां उन्होंने विधिवत जल उठाया और ””””बोल बम”””” के जयकारों के साथ पैदल यात्रा शुरू की. शनिवार की शाम को कांवरियों का दल बिरमित्रपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचा, जहां उनके विश्राम व भोजन की व्यवस्था स्थानीय सनातनी समुदाय द्वारा की गयी थी. वेदव्यास से बिरमित्रपुर तक ओड़िशा के श्रद्धालुओं ने रास्ते भर जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की. रविवार की रात कांवरियां टुकूपानी मैरिज हॉल स्थित पड़ाव में पहुंचेंगे, जहां समिति द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. मौके पर कानपुर से आयी ””””राहुल ग्रुप”””” की टीम शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुत करेगी. सोमवार की अहले सुबह सभी कांवरिये सिमडेगा मुख्यालय स्थित सरना महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इस भव्य आयोजन में शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, गणमान्य नागरिक और युवा सनातनी उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं.
सलडेगा में रात्रि जागरण आज
सिमडेगा. सलडेगा सरना मंदिर रोड स्थित सरना स्थल के निकट सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वावधान में रात्रि जागरण सह भंडारा का आयोजन 27 जुलाई को रात आठ बजे से किया गया है. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन रात्रि आठ बजे से किया जायेगा, जो सुबह तक जारी रहेगा. समिति के सचिव नीतिन कुमार ने बताया कि कांवरियों के लिए ठहरने समेत अन्य व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है