सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के डोभापानी में जीइएल चर्च पास्टोरेट के महिला समिति का चौथा वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मौजूद थे. डोभापानी पेरिस अध्यक्ष पादरी सेबेस्टियन गुड़िया ने प्रवचन दिया. वहीं सामूहिक भजन, साक्षी वाणी, गीत प्रतियोगिता, सामूहिक बाइबल क्विज, सिरनी दान संग्रह समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा से महिलाओं को उच्च श्रेणी में सम्मान देने का कार्य किया गया है. आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. महिलाएं कलीसिया समुदाय को मजबूत करने की अहम कड़ी हैं. उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर ईसा मसीह ने हमेशा कहा है कि दूसरों की सेवा करें और पापियों को क्षमा करें. हमेशा सामाजिक कार्यों में ध्यान दें. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, संजय हेरेंज, सुनील जोजो, रोयन समद, उदय बाडिंग, इलयास कंडुलना, बीरबल बड़ाइक, सेलेस्टीना, आशियान डांग, सेब्यान समद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है