सिमडेगा. खूंटीटोली स्थित जीइएल चर्च परिसर में मध्य डायोसिस का वार्षिक महिला सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में विभिन्न मंडलियों से भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मुरेल परादीश बिलुंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर बिशप ने कहा कि महिलाएं किसी भी समाज की रीढ़ होती हैं. उनकी आध्यात्मिक और सामाजिक सक्रियता से चर्च व समाज दोनों मजबूत होते हैं. यह सम्मेलन महिलाओं को आत्मबल, एकता और सेवा के नये अवसर प्रदान करता है. मौके पर माइकल पूर्ति, बिपिन खलखो, सुचित हेरेंज, जॉन हेरेंज, विनोद टेटे, सुनील लुगून, विल्सन कुल्लू, पादरी सिमोन हेरेंज, पादरी जतोम टेटे, पादरी इमानी बुढ़, पादरी शशि रीता कंडुलना, पादरी लॉरेंस डुंगडुंग, शशि लुगून, सुभ्रांगी कुल्लू, कोषाध्यक्ष जीरेन होरो, सभा संचालिका शोभा रानी कुल्लू, सोनी लकड़ा, पूनम लकड़ा, सुशील लकड़ा आदि उपस्थित थे.
आज का युग नारी शक्ति का युग : भूषण बाड़ा
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे क्षेत्र की महिलाएं न धार्मिक व सामाजिक दोनों क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं. ऐसे सम्मेलनों से उन्हें और अधिक प्रेरणा मिलती है. कहा कि आज आप सभी को एक मंच पर एकजुट देखना गर्व हो रहा है. हमारी माताएं, बहनें और बेटियां सिर्फ परिवार नहीं, पूरे समाज की रीढ़ हैं. कहा कि आज का युग नारी शक्ति का युग है. उन्होंने कहा कि आप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सेवा व विश्वास को आगे बढ़ाते हुए समाज में नयी भूमिका निभानी होगी. आज की नारी शिक्षित, सजग व समर्थ हैं.
हर बहन व बेटी को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : विक्सल कोंगाड़ी
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि समाज की असली तरक्की तभी मानी जायेगी, जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ जागरूक होंगी. हमें सिर्फ महिलाओं की भागीदारी बढ़ानी नहीं है, बल्कि उन्हें नेतृत्व करने के लिए आगे भी बढ़ाना है. विधायक ने कहा कि हर महिला में एक नेता, एक उद्यमी और एक प्रेरणा छिपी होती है, जिमें उन्हे मंच देना है. स्वरोजगार से जुड़ कर महिलाएं न केवल खुद को सशक्त बनाती हैं, बल्कि परिवार और समाज को मजबूत करती हैं. सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि गांव-गांव में महिला समूहों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जाये. मेरा यह संकल्प है कि हर बहन-बेटी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हर जरूरी कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है