बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत दोमनिक इंटर काॅलेज में नये सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं स्वागत किया गया. मौके पर पल्ली पुरोहित डीन फादर राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. वहीं फादर क्लेमेंट लकड़ा व फादर अलबीनुस केरकेट्टा ने मिस्सा अनुष्ठान में सहयोग किया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च के पल्ली पुरोहित डीन फादर राजेश केरकेट्टा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. इसके बाद द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नये सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत माथे पर तिलक लगा कर और बुके देकर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. बिना कठिन परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है. कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन जरूरी है. अनुशासित छात्र ही जीवन में आगे सफल होता है. कहा कि हमेशा गुरुजनों और अभिभावकों का आदर करना चाहिए. फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए कॉलेज हमेशा तत्पर है. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का विकास किया जाता है. फादर अलबीनुस केरकेट्टा ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमेशा लगन और मेहनत की आवश्यकता है. लगन और मेहनत से कार्य करने वाले छात्र सफल होते हैं. संचालन पंकज लुगून, विनोद कंडुलना व माधुरी बूढ ने किया. स्वागत भाषण फादर क्लमेंट लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन फादर अलबीनुस केरकेट्टा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, उप प्राचार्य अलबीनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मनोरमा सोरेंग, सुशीला, संजय पुरान, प्रीतिवंती सुरीन, कांति टेटे, जोस्फीन, पास्कल टोपनो, राजेश कुल्लू, अमित पॉल केरकेट्टा, कामिल बाड़ा, पंकज लुगून, सुबोध डुंगडुंग, रश्मि एक्का, सुस्मिता बिलुंग, शिल्पी कुजूर की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है