सिमडेगा. झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कोलेबिरा प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में विकास योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मजदूरों ने बताया कि संवेदक द्वारा निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही है. विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है. श्री सिंह ने कहा कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की जायेगी तथा इस मामले में कार्रवाई की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा प्रखंड में कई विद्यालय भवन का निर्माण हो रहा है, जिसमें मजदूरों का शोषण हो रहा है. मौके पर सुमन देवी, संध्या देवी, प्रतिमा कुमारी, साबे देवी, सुकांति कुजूर, बिरसा लोहार, दिनेश बड़ाइक, जगेश्वर महतो, अनूप मिंज, रातू सिंह आदि उपस्थित थे.
महावीर मंदिर की वर्षगांठ मनायी गयी
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लसिया गांव में बुधवार को महावीर मंदिर क वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें डोलोंगसेरा, तुर्बुन्गा, अघरमा, लसिया, ओड़िया टोली, छोटका टोली आदि गांव की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. मौके पर समाजसेवी सह शिक्षक चामू साहू द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर राजेंद्र कुमार रंजन, बलिराम सिंह, तुलेश्वर साहू, राजेश साहू, पवन सिंह, सचित पाठक, महेश सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, अमोद साहू, शंकर सिंह, अवधेश मिश्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है