22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया गया

बानो स्थित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हाइपरटेंशन दिवस मनाया गया.

बानो. बानो स्थित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हाइपरटेंशन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने स्कीट के माध्यम से हाइपरटेंशन के बारे में बताया. उससे होने वाले बीमारियों के बारे में और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है, जो चुपके से आकर हमें मौत की आगोश में ले जाता है. 17 मई 2006 से पूरे विश्व में लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.कहा कि वैज्ञानिक कारण से जब धमनी पर खून का दबाव बढ़ जाता है, तब हम लोगों का हाइपरटेंशन या बीपी बढ़ता है. जिससे हम लोगों को सिर में चक्कर आना, सीने में दर्द, नाक से खून आना और ऐसी बहुत सारी बीमारियां होती हैं. नियमित व्यायाम,संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद लेकर और तनाव को दूर कर इस बीमारी से हम बच सकते हैं. संस्थान की ट्यूटर अमृता लवली जोजो ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हाइपरटेंशन के बारे में जागरूक करना है. मंच संचालन जीएनएम की छात्रा आरती कुमारी ने किया. कार्यक्रम में कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा, प्राचार्या एरेन बेक ,निशी डुंगडुंग, ट्यूटर तनुप्रिया साहू, वंदना धनवार, नीलू कुमारी, लीलावती साहू, माटिलदा तिर्की सहित सभी एएनएम व जीएनएम की छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel