26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवकार महामंत्र का जाप कर की गयी विश्व शांति की कामना

नवकार महामंत्र का जाप कर की गयी विश्व शांति की कामना

सिमडेगा. जैन सभा सिमडेगा ने जैन भवन में व आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का जाप किया गया. सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप समस्त विश्व में एक साथ एक ही समय पर किया गया. मौके पर जैन समाज द्वारा समस्त विश्व में सभी प्राणियों की मंगल कामना व शांति की कामना भगवान महावीर से की गयी. आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकूपानी में नवकार महामंत्र का सस्वर जाप किया गया. शिक्षक शीतल प्रसाद ने सबका उत्साहवर्धन किया. अनिरुद्ध प्रसाद समेत महिलाओं व बच्चों ने सक्रिय भूमिका निभायी. साथ ही 10 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 8.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन भवन में समाप्त होगी. प्रभात फेरी के माध्यम से समाज को अहिंसा, संयम व सत्य का संदेश दिया जायेगा. जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक जैन मोहित, पवन जैन, कौशल रोहिल्ला,मनोज जैन, प्रमोद जैन, विमल जैन, सुशील जैन, गुलाब जैन आदि उपस्थित थे.

अनुष्ठान के दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन शुरू

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा स्थित बजरंगबली मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे नामकरण के साथ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. अखंड हरिकीर्तन में गुमला व सिमडेगा जिले की विभिन्न जगहों की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. मंदिर में अखंड हरिकीर्तन शुरू होने के साथ ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मंदिर परिसर में हरे रामा हरे कृष्णा की गूंज गूंज रही हैं. इस अवसर पर कीर्तन मंडली के साथ स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. आयोजन समिति के संतोष बड़ाइक ने बताया कि बजरंगबली मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष गांव की सुख-शांति व समृद्धि के लिए तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. बताया कि 10 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा. साथ ही नगर भ्रमण व भंडारा का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel