सिमडेगा. मुफस्सिल थाना के कुल्लूकेरा गांव में झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान 25 वर्षीय मनोज साहू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीणों ने गिरमा नदी स्थित झाड़ी में उक्त युवक का शव देखा. इधर मामले की जानकारी मिलते मुफ्फसिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मनोज साहू कुछ दिन पूर्व ही गोवा से घर लौटा था. परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है. इधर, पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस द्वारा शक के आधार पर एक महिला और चार ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाना लाया है.
करंट लगने से युवक की मौत
बानो. प्रखंड के सोदे घाट के समीप करंट लगने से युवक की मौत हो गयी. युवक कोहिपाठ का रहने वाला था. कुछ दिन से सोदे घाट में रह रहा था. मंगलवार को कोहिपाठ निवासी राज साहू (15 वर्ष) कमरे से निकल कर शौचालय के लिए जा रहा था. इस क्रम में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है