कोलेबिरा. कोलेबिरा-रांची मुख्य पथ पर बोखाटोली के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम 16 वर्षीय एडविन टेटे (पिता- जोसेफ टेटे) अपनी मोटरसाइकिल से कोलेबिरा से अपने घर कालोटोली जा रहा था. इस क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे बोखाटोली के समीप टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और रविवार को अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.
फांसी लगा कर युवती ने की आत्महत्या
बानो. थाना क्षेत्र के टोंगरीटोली गांव में एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान निकिता सुरीन के रूप में की गयी. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जे में कर लिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि युवती घर से कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फांफी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के लरबा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केरसई प्रखंड के गुलड़ा कटहलटोली निवासी 73 वर्षीय एंथोनी अपनी बेटी पोनिका के साथ इलाज कराने कार से रांची गया था. रांची से लौटने के क्रम में जैसे उक्त लोग लरबा गांव के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी कार से टकराते हुए कार सड़क के किनारे एक बरगद पेड़ टकरा कर पलट गयी. घटना में एंथोनी गंभीर रूप से घायल हो गया, उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद दूसरा कार का चालक कार लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है