सिमडेगा.
छोटानागपुर डायसिस युवा आंदोलन सीएनआइ चर्च का 57वां वार्षिक शिविर सह जुबिली उत्सव का आयोजन किनकेल मंडली परिसर में किया गया. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने युवाओं को जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. विधायक ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देना, उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना और समाज के प्रति जागरूक बनाना सबकी जिम्मेवारी है. आज के शिविर में युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारा भविष्य सुनहरा है. मैं आप सभी युवाओं से यही कहना चाहता हूं कि अपनी पहचान, अपनी संस्कृति व अपने मूल्यों को न भूलें. उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल आध्यात्मिक उन्नति के लिए, बल्कि सामाजिक और मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. विधायक ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय तिर्की, पादरी सुधीर लकड़ा, पादरी जॉर्ज जेम्स विल्सन, पादरी सुनील इमानुएल भुइया, पादरी मार्कस मुखी, पूर्व मुखिया सुनीता एक्का, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश एक्का, शोभेन तिग्गा, मनोरंजन मिंज, सोनाली लकड़ा, जोलजस मिंज, संगीता बेग, प्रेरणा कुजूर, अभिषेक कुजूर, अमित तिर्की, मिल्टन मिंज, डेनियल तिर्की, अमन बड़ा, एडविन बड़ा, अभिनाष तिर्की, अनिल बड़ा, संदीप टोप्पो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है