फोटो: 13 एसआईएम: 20- कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्रतिनिधि सिमडेगा. धर्म प्रांतीय युवा सम्मेलन को देखते हुए धर्मप्रांत और भिखारीएट पल्लियों के साथ में समन्वय बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सामटोली भिखारिएट सह संत अन्ना महाचर्च सामटोली के युवा अध्यक्ष ब्रीसियुस सोरेंग के द्वारा स्वागत के साथ की गयी. बैठक में पल्ली में निवास कर रहे युवा युवतियों के विषय पर चर्चा की गयी. उनके क्रियाकलाप, उनकी उपस्थिति, रोजगार संबंधित समस्या, कलीसिया में युवाओं को प्रेरित करने में अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा की गयी. इन विषयों पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श करने का निर्देश दिया गया. संत क्लेमेंट कसडेगा के डायरेक्टर के द्वारा छोटी प्रार्थना की गयी. उसके बाद धर्मप्रांत के उपाध्यक्ष स्मिता लकड़ा के द्वारा बैठक का संचालन किया गया. बैठक में सामटोली भिखारीएट के छह पल्लियों के साथ धर्मप्रांत कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा निर्देशक फादर आनंद बा ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. बैठक में छह पल्लियों ने अपना अपना रिपोर्ट पढ़कर धर्मप्रांत कमेटी को सुनाया. बैठक में महिला एनिमेटर सिस्टर रोज प्रतिमा, रेंगारिह के फादर, सिस्टर, सद झरना के डायरेक्टर फादर तथा सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा कमेटी और भिखारीएट कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. सभा का समापन रेंगारिह के फादर के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है