लोहरदगा. सदर प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटमू में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान सम्म्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय में वर्तमान सत्र के विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शंकर कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात बच्चों ने मेहनत की. इसके लिए आप सभी भाग्यशाली विद्यार्थियों के पीछे सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रही. साथ ही बच्चों को गढ़ने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है. सबका लक्ष्य एक ही है. बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर और प्रथम दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया है आगे का सफर बाकी है. लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं. आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में किसी से अपेक्षा किये बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने. शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें. मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. सफलता उनके कदम चूमेगी प्रतियोगिता में असफल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी बच्चों ने सफल होने के पहले पायदान पर कदम रख दिया है. जल्द ही आप प्रतियोगिता में सफल होंगे. विद्यालय के संचालन के दस वर्ष पूरे होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा जल्द ही विद्यार्थियों के लिए नये विद्यालय निर्माण की बात भी कही. साथ ही नये सत्र से विद्यालय में कक्षा सातवीं तक विद्यालय का संचालन होने की सूचना अभिभावकों को दी. सम्मान समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं सुमन गुप्ता, किरण ज्योति लकड़ा, पूजा मिंज, खुशबू कुमारी, मैरी गोत्री, ऐना मिंज, पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है