प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड की केंदो पंचायत के कुरुलिया गांव में नवभारत पब्लिक स्कूल के समीप टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पलटने से आठ लोग घायल हो गये. घटना बुधवार दोपहर की है. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार को टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चक्रधरपुर से भलियाडीह के लिए खुली. कुरुलिया गांव में नवभारत पब्लिक स्कूल के समीप मोड़ पर सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम तथा 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ताराकांत सिजुई ने दूसरी सवारी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायलों में घाघरा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनादी गागराई, भलियाडीह की मानी जामुदा, करुणा सामड, घाघरा की जोंगा सावैयां, ज्योति गागराई, माझीसाई के मंगल जामुदा, ललिता सावैयां, नौ वर्षीय बच्चा जयपाल सावैयां आदि शामिल हैं. सवारी गाड़ी में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार थे. गाड़ी की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सेविका अनादी गागराई, मानी जामुदा को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया है. बाकी को इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है