23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bandgaon News: बंदगांव में एनएच के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही जांच

Bandgaon News: बंदगांव में एनएच 75 मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गयी है. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा गया है.

Bandgaon News | बंदगांव, अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना में एनएच के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. बंदगांव पुलिस ने जलमय एनएच 75 मुख्य मार्ग से शव जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गयी है.

मृतक की जानकारी मिलने पर पुलिस को दें सूचना

बताया गया कि बंदगांव पुलिस ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और मृतक के बारे में पूछा. लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. शव को शीतघर में रखा गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को भी मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो, अविलंब थाना में खबर दें. ताकि मृतक के परिजनों को उसका शव सौंपा जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने बताया…

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक ने हल्का पीला रंग की फुल शर्ट और ब्लू रंग का पैंट पहना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव की पहचान करने में भी जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी.

इसे भी पढ़ें

Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel