Bandgaon News | बंदगांव, अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना में एनएच के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. बंदगांव पुलिस ने जलमय एनएच 75 मुख्य मार्ग से शव जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गयी है.
मृतक की जानकारी मिलने पर पुलिस को दें सूचना
बताया गया कि बंदगांव पुलिस ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी और मृतक के बारे में पूछा. लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. शव को शीतघर में रखा गया है. पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को भी मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो, अविलंब थाना में खबर दें. ताकि मृतक के परिजनों को उसका शव सौंपा जा सके.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने बताया…
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक ने हल्का पीला रंग की फुल शर्ट और ब्लू रंग का पैंट पहना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव की पहचान करने में भी जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी.
इसे भी पढ़ें
Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट
बोकारो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क
Rath Yatra 2025: मौसीबाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर