Cancelled Trains List: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में भारी बारिश और टाटा यार्ड में जलजमाव के कारण दूसरे दिन भी हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग स्थित टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें 23 मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है. दूसरी ओर शुक्रवार को बारिश थमते ही चक्रधरपुर में फिर से जनजीवन पटरी पर लौट आया है.
बारिश से दूसरे दिन रद्द रहीं मेमू ट्रेनें
चाईबासा-टाटा मेमू, टाटा-चाकुलिया-टाटा मेमू, बड़बिल-टाटा-बड़बिल मेमू, चाईबासा-टाटा-चाईबासा मेमू, टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू (तीन जोड़ी मेमू), बड़काकाना-टाटा-बड़काकाना मेमू, चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू व टाटा-खड़गपुर मेमू, खड़गपुर-टाटा मेमू, हटिया-टाटा-हटिया-बिलासपुर एक्सप्रेस व झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस.
ये भी पढ़ें: Best Tourist Places: बारिश से निखरा पतरातू की खूबसूरत वादियों का सौंदर्य, उमड़े सैलानी, विदेशी मेहमान भी हुए कायल
परिवर्तित मार्ग से ये ट्रेनें चलीं
19 व 20 जून को खुली 13287 दुर्ग-आरा व 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग भाया सीनी, कांड्रा व चांडिल मार्ग से चलाया गया. यह ट्रेन सीनी व कांड्रा में भी रुकी.
ये भी पढ़ें: रामगढ़वाले सावधान! मूसलाधार बारिश से बढ़ा पतरातू डैम का जलस्तर, नलकारी नदी भी उफान पर, कभी भी खोले जा सकते हैं फाटक
आद्रा व पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेंट हुईं ट्रेनें
आद्रा में धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस व पुरुलिया में आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू व आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस शॉट टर्मिनेट होकर चली.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: टाटा से रांची जा रहे ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर