26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के चाईबासा में बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

Chaibasa Road Accident: पश्चिमी सिंहभूम जिल के चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग के बाइहातु के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमशेदपुर रेफर किया गया. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Chaibasa Road Accident: चाईबासा, भागीरथी महतो-पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बाइहातु स्थित क्रशर के पास खड़े ट्रक से यात्री वाहन (छोटा हाथी) टकरा गया. इससे ड्राइवर समेत तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना मंगलवार देर रात की है. तीनों मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइहातु गांव निवासी सीनू पूर्ति (36 वर्ष), पासुहातु गांव निवासी शिवराम हेंब्रम (30 वर्ष) और पांड्राशाली ओपी के लोटा गांव निवासी गंगा जारिका (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल जगदीश हेंब्रम (40 वर्ष) पासुहातु गांव का रहनेवाला है.

पेट्रोल भरवाने के लिए आ रहे थे चाईबासा

ग्रामीणों ने बताया कि चारों लोग मंगलवार की रात छोटा हाथी में पेट्रोल भरवाने के लिए चाईबासा स्थित पेट्रोल पंप आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइहातु स्थित क्रशर के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चारों को गाड़ी के अंदर से बाहर निकाला गया. छोटा हाथी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम तीन युवकों की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि घायल जगदीश हेंब्रम की स्थिति नाजुक बनी हुई है. तीनों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आयी थी. इस हादसे में मौत से गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ रात को घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त छोटा हाथी को जब्त कर थाना ले आये. बुधवार को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel