23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goods Train Derailed: बिमलगढ़ स्टेशन के पास 5, बांसपानी में मालगाड़ी के 4 डिब्बे बेपटरी, DRM ने दिए जांच के आदेश

Goods Train Derailed: चक्रधरपुर रेल मंडल में बिमलगढ़ में पांच और बांसपानी में चार डिब्बे बेपटरी हो गए. रॉक्सी-बिमलगढ़ सेक्शन के बिमलगढ़ स्टेशन के पास एक लौह अयस्क लदी मालगाड़ी शनिवार रात बेपटरी हो गयी. मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे. बांसपानी में रात करीब 1:30 बजे लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी यार्ड से गुजर रही थी, तभी चार डिब्बे बेपटरी हो गए. चक्रधरपुर डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Goods Train Derailed: राउरकेला/चक्रधरपुर-चक्रधरपुर रेल मंडल में शनिवार-रविवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर लौह अयस्क लदी दो मालगाड़ियों के बेपटरी होने से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे की रिलीफ टीम ने दोनों मालगाड़ियों के डिब्बों को पटरी से हटाकर क्षतिग्रस्त रेल लाइन को दुरुस्त किया. इन दुर्घटनाओं के कारण रेलवे को भारी नुकसान होने का संदेह है. चक्रधरपुर डीआरएम ने घटना की जांच का आदेश दिया है.

पांच डिब्बे पटरी से उतरे


चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत रॉक्सी-बिमलगढ़ सेक्शन के बिमलगढ़ स्टेशन के पास एक लौह अयस्क लदी मालगाड़ी शनिवार रात करीब 11.05 बजे बेपटरी हो गयी. मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये थे. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसकी सूचना पर रेलवे की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया. जांच में पता चला है कि मालगाड़ी के आठवें से लेकर 14वें डिब्बों के बीच पांच डिब्बे पटरी से उतर गये थे. रेलवे ने दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये हैं. हालांकि तकनीकी समस्याओं या ट्रैक की खराबी का संदेह है, लेकिन गहन जांच से घटना के कारकों का पता लगाया जा सकेगा.

बांसपानी में चार डिब्बे हुए बेपटरी


एक अन्य घटना में बांसपानी में रात करीब 1:30 बजे लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी यार्ड से होकर गुजर रही थी, तभी इसके चार डिब्बे बेपटरी हो गये. घटना के बाद डांगुवापोसी से रिलीफ ट्रेन और क्रेन भेजा गया. बेपटरी डिब्बों को पटरी में लाने के लिए टीम ने युद्ध स्तर पर काम किया. डिब्बों को पटरी पर लाने में करीब 12 घंटे का समय लगा. जिसके बाद एक-एक कर रेलवे ट्रैक फिट कर दिया गया और यातायात सामान्य हो सका. इधर, घटना की सूचना पाकर रात्रि में डीआरएम तरुण हुरिया सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए. इन घटनाओं से रेलवे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. डीआरएम ने दोनों घटनाओं की जांच का आदेश दे दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘मंईयां सम्मान योजना बन गयी महिला अपमान योजना’ सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel