Jharkhand Heavy Rain: झींकपानी (पश्चिमी सिंहभूम): बीते तीन दिनों तक लगातार बारिश से टोंटो स्थित देव नदी का जलस्तर बढ़ गया. इससे टोपाबेड़ा गांव टापू बन गया. गांव की लगभग 600 आबादी कैद होकर रह गयी. उनका टोंटो व जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया. टोंटो व टोपाबेड़ा के बीच प्रत्येक वर्ष बरसात में जल स्तर बढ़ने पर संपर्क कट जाता है. इससे लोगों की परेशानी बरसात में बढ़ जाती है. टोंटो और टोपाबेड़ा के बीच देव नदी पर बन रहा पुल निर्माणाधीन है. धीमी गति के कारण इस बार भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
बरसात में तीन महीने कैद रहते हैं ग्रामीण
टोपाबेड़ा के ग्रामीण लगभग तीन माह तक गांव में कैद होकर रह जाते हैं. ग्रामीणों का जीवन नारकीय बन जाता है. मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है. टोंटो मध्य विद्यालय में शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में भारी बारिश से नुकसान पर हेमंत सोरेन गंभीर, सभी DC को दिए ये निर्देश
दो साल बाद भी पुल निर्माण अधूरा
ग्रामीणों की मांग पर काफी मशक्कत के बाद टोंटो व टोपाबेड़ा के बीच देव नदी में मंत्री सह स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. धीमी गति से कार्य होने के कारण दो वर्ष बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. टोंटो व टोपाबेड़ा के बीच देवनदी पर पुल का निर्माण मेसर्स बेदी कंस्ट्रक्शन कर रही है. इस वर्ष भी टोपाबेड़ा के ग्रामीणों को बरसात में नारकीय जिंदगी गुजारनी पड़ेगी.