24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: झारखंड के सारंडा जंगल में भाकपा माओवादियों की साजिश नाकाम, 11 नक्सली बंकर, 6 डंप ध्वस्त, 7 IED बम बरामद

Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बाबूडेरा जंगल में 11 नक्सली बंकर और छह डंप ध्वस्त किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने सात आईईडी बम भी बरामद किए हैं. शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा के ठिकाने को भी सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. सुरक्षा की दृष्टि से आईईडी बमों को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.

Jharkhand Naxal News: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बाबूडेरा जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने जंगल से सात आईईडी बम बरामद किए हैं. 11 नक्सल बंकर और छह डंप ध्वस्त किए गए. बरामद आईईडी बमों को सुरक्षा के लिहाज से जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. अभियान के दौरान कई नक्सल सामग्री भी बरामद की गयी है.

बंकरों में रहने की थी व्यवस्था


बाबूडेरा जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पांच आईईडी बम बिछाकर रखे गये थे. इसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की सहायता से नष्ट कर दिया. इसके साथ ही 11 नक्सल बंकर और 06 डंप को भी सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. उन बंकरों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा एवं उसकी टीम के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी.

जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान


टोंटो थाना के वनग्राम लुइया एवं बकराबेरा क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा जंगल में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. इसी आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बटालियन. 209 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel