Jharkhand Village: बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी-बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत के लगोरा गांव में समाज सेवी लक्षुराम मुंडरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. इसमें लगोरा नदी पर पुल और सड़क समेत गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं से पुल की मांग की गयी थी. नेताओं ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द नदी पर पुल बनेगा, परंतु आज तक पुल नहीं बना. वादाखिलाफी से लगोरा के ग्रामीण जिला प्रशासन, विधायक और सांसद से काफी नाराज हैं. पिछले 10 वर्षों से पुल की मांग की जा रही है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण तीन गांव चातमा, लगोरा और मदडीह के 900 लोग प्रभावित हैं.
गुस्से में लगोरा के ग्रामीण
बरसात के दिनों में पंचायत कार्यालय और प्रखंड कार्यालय तक आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना और स्कूली बच्चों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि दिसंबर 2025 तक यदि पुल का निर्माण नहीं किया गया तो जिला प्रशासन का बहिष्कार करेंगे. किसी को गांव में घुसने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: देवघर चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव समेत 3 की बढ़ेंगी मुश्किलें, झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकार की CBI की ये याचिका
बरसात में जीवन हो जाता है नारकीय-लक्षुराम मुंडरी
लक्षुराम मुंडरी ने कहा कि बरसात के समय में लगोरावासियों को अस्पताल तक पहुंचने और बच्चों को हाईस्कूल तक जाने के लिए पुल और सड़क बिल्कुल नहीं है. सड़क पर तो इतनी कीचड़ है कि पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. नदी पर पुल नहीं बनने के कारण बाढ़ आने पर बच्चों को विद्यालय जाना बंद हो जाता है. नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को बार बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया है. यदि लगोरावासियों से इसी तरह सौतेला व्यवहार होगा तो सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा. चुनाव के समय किसी नेता, कार्यकता एवं प्रशासन को लगोरा में घुसने नहीं दिया जाएगा. इस मौके पर सिकंदर मुंडरी, मोहन मुंडरी, गोनेस मुंडरी, गोपाल मुंडरी, नमन मुंडरी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: श्री शिव शक्ति मंदिर के नौवें वार्षिकोत्सव पर 400 महिलाओं ने उठाया कलश, भगवान शिव के जयघोष से गूंजी रांची
ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: भाकपा माओवादियों की बड़ी साजिश झारखंड में आज फिर नाकाम, सर्च ऑपरेशन में 18 IED बम बरामद