चक्रधरपुर.
यूनिसेफ की केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने गुरुवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल तथा टोकलो बी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यह टीम अस्पताल में मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण किया. टीम में सिन्थिया मैक कैफरी, डॉ कनिष्का मित्रा, वनेश माथुर, एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी तथा सिविल सर्जन सुशांतो मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे. केंद्रीय टीम सबसे पहले चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर टोकलो बी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. यहां टीम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं से सामुदायिक स्तर पर कुपोषित बच्चों के उपचार संबंधी जानकारी ली. इसके बाद टीम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. यहां टीम ने अनुमंडल अस्पताल के लेबर रूम, वैक्सीन कोल्ड चेन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ की भारत प्रतिनिधि सिन्थिया मैककैफरी ने तत्काल सिजेरियन चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ढाई लाख आबादी वाले क्षेत्र में सिजेरियन नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने लेबर रूम में एसी लगाने का निर्देश दिया. वहीं वैक्सीन कोल्ड चेन केंद्र में बारिकी से कागजातों की जांच की. इसके बाद टीम द्वारा अनुमंडल अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत बनियादी सुविधाओं को लेकर जेएसएलपीएस तथा जल सहियाओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान टीम द्वारा जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली. वहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था को भी सराहा.मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि 10 दिनों में अनुमंडल अस्पताल में सिजेरियन तथा डायलिसिस व्यवस्था शुरू होगी. सिविल सर्जन ने लेबर रूम में एसी लगाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. मौके पर यूनिसेफ से राजीव रंजन, एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ कांचन मुखर्जी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है