24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Police Naxal Encounter: पुलिस मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर लंबू ढेर, झारखंड के कई इलाकों में था आतंक

Police Naxal Encounter: पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले का रहनेवाला था. पांच थाना क्षेत्रों में उसका आतंक था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

Police Naxal Encounter: बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी-पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. दो पिस्टल भी बरामद की गयी है. लंबू पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता गांव का रहनेवाला था. इसका आतंक टेबो, बंदगांव, मुरहू, रनिया और अड़की थाना क्षेत्र में था. इसका काम लेवी वसूलना, नक्सली पर्चा देकर पैसे की मांग करना, गांव-गांव में जनअदालत लगाना और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देना था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 29 मामले दर्ज हैं.

10 साल पहले पीएलएफआई से जुड़ा था


मारा गया नक्सली लंबू नए-नए लड़कों को जोड़कर नक्सली संगठन को मजबूत बनाता था. वह लगभग 10 साल पहले पीएलएफआई संगठन में जुड़ा था. पीएलएफआई के एरिया कमांडर लाका पाहन के संपर्क में आने के बाद वह नक्सली बना. गांव के लोगों ने उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया था. इस कारण उसे गांववालों से काफी नफरत हो गयी थी. इस कारण वह नक्सली बन गया और फिर अपने परिवार को गांव में बसाया. लाका पाहन के बाद एरिया कमांडर लंबू बना और पूरे पांच थाना क्षेत्रों में अपना साम्राज्य फैलाया. लोग उसके नाम से कांपते थे.

लंबू के खिलाफ 29 केस दर्ज


पुलिस को काफी दिनों से लंबू की तलाश थी. हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. लंबू के खिलाफ बंदगांव, टेबो, मुरहू, खूंटी सहित अन्य थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं. इनमें 16 कांड बंदगांव थाने में, आनंदपुर और टेबो में एक-एक, मुरहू थाने में आठ, खूंटी, अड़की और रनिया में एक-एक मामला दर्ज है. लंबू का आतंक इतना ज्यादा था कि गांव के लोग उसके बारे में पुलिस को बताने से भी डरते थे. इसी का वह फायदा उठाता था.

पुलिस मुठभेड़ में ऐसे मारा गया लंबू


पुलिस को खबर मिली कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू अपने तीन-चार सदस्यों के साथ टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में है. वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. विशेष अभियान दल गठित कर शनिवार को अभियान शुरू किया गया. टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के तोमरोम गांव के जंगली क्षेत्र में रोरो नदी के किनारे सुरक्षा बलों को देखकर उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देखकर पीएलएफआई का दस्ता भाग खड़ा हुआ. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में एक शव बरामद किया गया. इसकी पहचान लंबू उर्फ टीरा बोदरा के रूप में की गयी. शव लाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. दो नदियों को पार करने के बाद उसके शव को थाना लाया गया.

Also Read: Ranchi Crime: प्लांट में घुसकर अपराधियों ने टैंकर को किया आग के हवाले, फायरिंग से दहशत

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

Also Read: झारखंड में 3 दिन से शव के साथ रोड जाम कर बैठे हैं ग्रामीण, वाहनों की लगी लंबी कतार, देखें Video

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel