बंदगांव . बंदगांव प्रखंड के ओटार से लेकर कराइकेला तक लगभग 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है. इसकी लागत 11 करोड़ 59 लख रुपये लगभग है. सड़क का निर्माण एक साल पहले किया गया था. मगर ओटार पंचायत के बस्टमपोदा गांव के समीप सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. सड़क धंस जाने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध किया. ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करायी जाये. ग्रामीणों ने कहा कि यहां एक पुल का भी निर्माण करना था, मगर नहीं किया गया है. पुल का भी निर्माण कराया जाये. भाजपा नेता हीरालाल खंडायत ने उपायुक्त से मांग की है कि सड़क का निरीक्षण कर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि सड़क बहुत घटिया स्तर की बनायी गयी है. इस कारण बस्टमपोदा गांव के समीप सड़क धंस गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है