बंदगांव.
खूंटी-पश्चिमी सिंहभूम जिला की सीमा के बनकमा गांव के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर में हत्या की सूचना मिली थी. इलाका नक्सल प्रभावित और दुर्गम होने के कारण पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल से शव को थाने लाया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को पहले बांधकर लाया गया, फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी. इसके बाद अपराधियों ने गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. युवक का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया है. यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. अड़की पुलिस ने बंदगांव और आसपास के थानों एवं ग्रामीणों से पहचान में सहयोग करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है