23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP News: दुष्कर्म के बाद आरोपी ने खुद को शौचालय में किया बंद, ताला तोड़कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया, बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर उसे गिरफ्तार किया.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इधर घटना के बाद महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें घटना के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की थी उसके साथ एक शख्स ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला रविवार शाम को पकरिया स्टेशन पर जबलपुर-रीवा मेमू ट्रेन में सवार हुई थी. सतना जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि घटना के सिलसिले में कटनी में रह रहे बांदा के मूल निवासी पंकज कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला को रोका और फिर शौचालय के अंदर खींचकर उससे बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि आरोपी के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने सतना स्टेशन पर जीआरपी को सूचित किया.

रेलवे पुलिस के अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया था और जब ट्रेन रीवा पहुंची तो ताला तोड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि अपराध कटनी जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मामला उसे सौंप दिया गया.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सारिका पांडे ने कहा कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.

Also Read: Madhya Pradesh: नरेंद्र सिंह तोमर होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel