24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया ‘फ्लाइंग किस’, लगे मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को जब मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर से गुजर रही थी तो उनका मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया गया. जवाब में कांग्रेस सांसद ने काफिला रोककर नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें ‘फ्लाइंग किस’ दिया.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी को आगे बढ़ने से पहले अपने वाहन से भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘फ्लाइंग किस’ देते हुए देखा गया. गांधी की यात्रा ने शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. जब यह यात्रा शाजापुर से गुजर रहा था, तो एबी रोड पर पार्षद मुकेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में मोदी-मोदी के नारे लगाते देखा गया. उन्हें देखकर गांधी ने गाड़ी उनके पास रोकने को कहा और फिर उन्होंने वाहन से उतरकर उनसे मुलाकात की. जब वह उनसे मिल रहे थे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए.

Rahul Gandhi 1 2
Bharat jodo nyay yatra: राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया ‘फ्लाइंग किस’, लगे मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल 4

Bharat Jodo Nyay Yatra: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सौंपे आलू

भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने और उनसे हाथ मिलाने के बाद गांधी अपने वाहन की ओर लौट गये. वाहन में बैठकर, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह की ओर हाथ हिलाया और वाहन आगे बढ़ने से पहले उन्हें ‘फ्लाइंग किस’ देते हुए देखा गया. शाजापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा पार्षद दुबे ने कहा कि जब उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए तो गांधी वाहन से नीचे आए. उन्होंने कहा, ‘मैंने गांधी से कहा कि आपका स्वागत है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता को आलू भी सौंपे और सोना बनाने के लिए कहा. दरअसल सोशल मीडिया में राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्हें आलू को सोना में बदलने की बात करते हुए सुना जा सकता है.

Rahul Gandhi
Bharat jodo nyay yatra: राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया ‘फ्लाइंग किस’, लगे मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल 5

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. जब राहुल महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे, तो वहां भी उनका स्वागम मोदी-मोदी के नारे से किया गया.

Also Read: आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं’, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel