Pune Physical Assault Case Updates: महाराष्ट्र के पुणे में बस स्टैन्ड में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार किया है. पुणे के सिटी डीसीपी निखिल पिंगले के मुताबिक आरोपी को ढूँढने के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी मंगलवार को घटना के बाद से ही फरार था. उस पर स्वारगेट बस स्टैंड पर सुबह 5 बजे के करीब एक राज्य परिवहन निगम की बस के अंदर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
पुलिस ने चलाया गहन तलाशी अभियान
पुणे पुलिस ने आरोपी के पैतृक गांव गुणत में गहन तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस को संदेह था कि वहां आरोपी गन्ने की खेत में छिपा हो सकता है. पुलिस की एक बड़ी टीम आरोपी को पकड़ने उसके गांव जाती है और फिर ड्रोन की मदद से उसको गिरफ्तार करती है.
आरोपी पर दर्ज है कई मामले
पुलिस के अनुसार, दत्तात्रेय गाडे पर पहले से ही पुणे और आसपास के अहिल्यानगर जिलों में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग जैसे कई आपराधिक मामलों में आरोप हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक मामलों की जांच की है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. पुणे पुलिस ने घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस स्टेशन के नजदीक हुई इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ाने के कदम उठाए हैं. प्रमुख एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना को और बढ़ाया जा सके. साथ ही, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त