27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुणाल कामरा पर फूटा देवेंद्र फडणवीस का गुस्सा, कहा–बर्दाश्त नहीं करेंगे ये सब

Kunal Kamra vs Shiv Sena : कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का गुस्सा फूटा है. विधानसभा में उन्होंने कहा कि ओछी कॉमेडी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Kunal Kamra vs Shiv Sena : कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. विधानसभा में उन्होंने कहा है कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन अनुचित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी का इस्तेमाल किसी का अपमान नहीं किया जा सकता. फडणवीस ने यह भी आग्रह किया कि कामरा को अपनी ओछी कॉमेडी के लिए माफी मांगनी चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, “कामरा को इस तथ्य का पता होना चाहिए कि महाराष्ट्र के लोगों ने तय कर लिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है. यह शिंदे जी हैं जो बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जा रहे हैं.”

किसी को भी कानून से परे नहीं जाना चाहिए : अजित पवार

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी विवाद पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को कानूनी सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने वीडियो देखा है. किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. उन्हें अपने अधिकारों के अंदर रहकर अपनी बात रखनी चाहिए.”

शिवसेना कार्यकर्ताओं से हर्जाना वसूलना चाहिए : संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिवसेना कार्यकर्ताओं से हर्जाना वसूलना चाहिए, जिन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की. स्टूडियो को तोड़ा गया जहां ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था. राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में ‘‘गुंडा राज’’ है. उन्होंने कहा कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं.

यह भी पढ़ें : Meerut Murder: मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश के कसोल में अजीब थी एक्टिविटी! होटल में भी बोला था झूठ

कुणाल कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel