23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Budget: 16 लाख लोगों को रोजगार, महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने का वादा, देखें बजट में क्या है खास

Maharashtra Budget: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड 11वीं बार बजट पेश किया.

Maharashtra Budget: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में अपना 11वां बजट पेश किया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की नयी औद्योगिक नीति 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख रोजगार पैदा करने पर केंद्रित होगी.”

महाराष्ट्र नंबर वन राज्य बनेगा : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में कहा- “मैं वित्त वर्ष 2025/26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

महाराष्ट्र के लोगों की उम्मीदों के साथ न्याय करने की कोशिश : अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा, “मतदाताओं द्वारा हमारे गठबंधन को भारी जनादेश दिए जाने के बाद मुझे वित्त मंत्री के रूप में 11वां बजट पेश करने का मौका मिला है. मैं महाराष्ट्र के लोगों की उम्मीदों के साथ न्याय करने की कोशिश करूंगा. मैं केंद्रीय बजट में दी गई राहतों के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. 2047 तक पीएम के भारत भ्रमण के सपने और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा.

एमएमआरडीए को बनाया जाएगा महाराष्ट्र का विकास केंद्र

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा-“एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) को महाराष्ट्र का विकास केंद्र बनाया जाएगा और इस उद्देश्य से हमने मुंबई महानगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सात व्यावसायिक केंद्र बनाने की योजना बनाई है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel