23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Election: पहले लाडकी बहिन थी, अब बन गई हूं ‘ इंपोर्टेड माल’, अरविंद सावंत पर भड़कीं शाइना एनसी

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के बयान से राजनीति गर्म हो गई है. उन्होंने शिवसेना नेता शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दे दिया था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सावंत ने माफी भी मांग ली.

Maharashtra Election: शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, मैं कौन होती हूं माफ़ करने वाली या नहीं करने वाली? मुंबा देवी की महिलाओं को माफ़ करना होगा और उन्हें तय करना होगा कि क्या वे इस तरह के बयान के बाद महाविनाश अघाड़ी (महाविकास अघाड़ी) पर भरोसा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को महिला सम्मान पर अपना आधिकारिक रुख बताना चाहिए.

दबाव में अरविंद सावंत ने माफी मांगी

शाइना ने कहा, दबाव में अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, जबकि (उनकी पार्टी के सहयोगी) संजय राउत ने मुझे ‘इंपोर्टेड माल’ कहकर खारिज किए जाने को सही ठहराया. शाइना पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ थीं. वह हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुई हैं. वह मुंबई की मुम्बादेवी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. शाइना ने दावा किया कि जब सावंत ने यह ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की तो कांग्रेस से उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमीन पटेल हंसने लगे.

पहले सावंत के लिए मैं लाडकी बहिन थी, अब इंपोर्टेड माल हो गई

शाइना ने कहा कि वह सावंत की लाडकी बहिन (प्रिय बहन) थीं, जब उन्होंने 2014 में मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन अब उनके लिए माल बन गई हूं. शाइना ने कहा, मैंने दक्षिण मुंबई और मुंबादेवी में उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया और अब मुझे ‘इंपोर्टेड माल’ कहा जा रहा है. मैं दक्षिण मुंबई की निवासी हूं और मुम्बादेवी मेरा मायका है. यदि माफी मांगनी ही है तो मुम्बादेवी से मांगनी चाहिए. मैं उनकी बेटी हूं…मैं लड़ूंगी और जीतूंगी.

विवाद बढ़ने के बाद अरविंद सावंत ने माफी मांगी

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी को निशाना बनाकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए शनिवार को माफी मांगी. मुंबई दक्षिण सीट से लोकसभा सदस्य सावंत ने कहा, मैं महिलाओं को उनका उचित सम्मान दिलाने में हमेशा आगे रहा हूं. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया. इससे मुझे दुख हुआ. फिर भी अगर मेरी टिप्पणी से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं. मैंने 55 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel