Maharashtra News: महाराष्ट्र के सोलापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो लोगों के बीच कार के हॉर्न को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया. यह घटना 22 जून की रात 10 बजे की है. इस घटना में 7 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई है, जिनका इलाज अभी सोलापुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
कार के हॉर्न पर बवाल
पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक घोगड़े वस्ती इलाके से रऊफ इनामदार नाम का एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहा था. तभी उसने कार का हॉर्न जोर से बजाते हुए लोगों को रास्ते से हटने का इशारा किया. उस समय वहां भाजपा के पूर्व नगरसेवक सुरेश पाटिल के बेटे बिपिन पाटिल भी मौजूद थे. उन्होंने तेज हॉर्न बजाने पर विरोध किया. जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदली जिसमें उनके साथी भी शामिल हो गए.
300 लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा
देखते ही देखते इलाके में 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद दोनों गुटों ने जमकर एक-दूसरे पर पथराव किया. जिसमें नगरसेवक के बेटे समेत कई लोग घायल हो गए. इसके साथ ही इलाके में खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान हुआ. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और नियंत्रण दल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घायलों को सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़े: Assembly by Election Result 2025: पांच राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट आज, कई चेहरों के किस्मत दांव पर
यह भी पढ़े: Assembly by Election Result 2025: पांच राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट आज, कई चेहरों के किस्मत दांव पर