23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Politics : ‘जय श्री राम’ का जवाब ‘जय भवानी’ से दें, बोले उद्धव ठाकरे

Maharashtra Politics : शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘जय श्री राम’ का जवाब ‘जय भवानी’ से दें.

Maharashtra Politics : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से बीजेपी  के ‘जय श्री राम’ के जवाब में ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ के नारे लगाने का आग्रह किया. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर समाज को बांटने का आरोप भी लगाया. ठाणे के निकट मुलुंड में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सरकार की तुलना एडोल्फ हिटलर के अधीन नाजी जर्मनी से की.

जय शिवाजी और जय भवानी से दें जवाब: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो आप भी जय शिवाजी और जय भवानी कहना न भूलें. बीजेपी ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है. उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं उन्हें कड़ी टक्कर दूंगा.” ठाकरे ने देश के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता पर भी चिंता जताई और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी पहले पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध करती थी, वहीं भारत अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है.

शिव भोजन और लड़की बहिन योजना का जिक्र उद्धव ने किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा विधानसभा में हाल ही में की गई टिप्पणी, “मैं चल रही परियोजनाओं को रोकने वाला उद्धव ठाकरे नहीं हूं,” का जवाब उद्धव ने दिया. दो साल से अधिक समय तक सीएम पद पर रहे ठाकरे ने कहा, “अगर फडणवीस मेरा पद चिन्हों पर चलना चाहते हैं, तो उन्हें 10 मार्च को आगामी बजट में किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए. शिव भोजन और लड़की बहिन योजनाओं जैसी पहलों के लिए पैसे देने चाहिए जिसका उन्होंने वादा किया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

ठाकरे ने दावा किया कि सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट रोक दिए थे. अगर वे लंबे समय तक पद पर बने रहते तो मेट्रो-3 कार शेड को कंजुर मार्ग पर ले जाते. उन्होंने आरोप लगाया कि अब यह जमीन अडानी ग्रुप को आवंटित कर दी गई है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel