24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज, कहा- कर रहे सत्ता जिहाद

Uddhav Thackeray Slams Amit Shah: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर शनिवार को जमकर हमला बोला.

Uddhav Thackeray Slams Amit Shah: उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने पूणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें अहमदशाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बता दिया. ठाकरे ने कहा, अमित शाह अहमदशाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं. उन्होंने आगे कहा, शाह सत्ता जिहाद कर रहे हैं.

आज से अमित शाह को अब्दाली बोलूंगा

उद्धव ठाकरे ने पूणे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी ने सत्ता जिहाद शुरू किया है. उन्होंने सत्ता जिहाद का मतलब भी समझाया. कहा- सत्ता जिहाद मतलब, सरकार बनाने के लिए इंसान चुराना. उन्होंने कहा, शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिंदू नहीं होते. शाह पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा, आपने विश्वासघात किया है.

उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी बोला हमला

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, अब लड़ाई मैदान में है, मैंने मुंबई में कहा था ‘या तो मैं रहूं या आप रहें’. कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है. लेकिन, आप ढेले को चुनौती नहीं देते हैं, आपको उन्हें अपनी उंगली से कुचलना पड़ता है. आप इतने बड़े नहीं हैं कि मैं चुनौती दे सकूं. हमें यह समझना चाहिए कि मैं कौन हूं और वे (देवेंद्र फडणवीस) कौन हैं. मैं सुसंस्कृत महाराष्ट्र हूं और आप लुटेरों का समूह हैं.

मलबे में ढूंढ रहे जिंदगी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel